बिहार वैशाली- आज सुबह अपने पुत्र को लेकर परीक्षा दिलाने जा रहे एक सज्जन व्यक्ति और साथ में उनका पुत्र था। अचानक हुए एक्सीडेंट में पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई। यह घटना हाजीपुर जंदाहा एनएच पर सहदेई ओपी क्षेत्र के अन्धराबर चौक के पास की है,आप को बताते चले सुबह ठंड अधिक थी।लोग समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहते है।यह दोनों समय पर घर से निकले थे।पर अचानक इस तरीके की घटना दिल को तोड़ देती है।
ट्रक ने दोनो बाइक सवार पिता औेर पुत्र को रौंदा घटनास्थल पर दोनो की मौत, एक व्यक्ति घायल हो गए। मृतक पिता और पुत्र है।
आपको बता दूं कि इंटर की परीक्षा आज से चालू हुुई है, जो कििि 13 फरवरी तक चलेगी।