पटना बिहार गिरा तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा।बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके कारण मौसम विभाग ने 1 फरवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है, ठंड को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले। फिलहाल 4 फरवरी से पहले ठंड से राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही।
आपको बता दूं कि फिलहाल कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान शनिवार को 7.9 डिग्री था मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था
बिहार में ठंड बढ़ने का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी से आ रही नरम हवाएं साथ ही उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली गर्म हवा के कारण ठंड अधिक पढ़ रही है जिसके कारण कोहरा लगा रहता है।