हाजीपुर – पानापुर लगा पंचायत सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को बिना सूचना के बिजली लगभग पांच घंटे तक बाधित रही। इसके कारण लोगों को परेशानी हुई। जानकारी अनुसार पानापुर लगा पंचायत सहित बसौली, लोमा, कंसारा, सुभई,फूलहरा बाज़ार, आदि गांव में बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली गायब रहने के कारण ग्रामीण इलाकों में लोगों को फसल की सिंचाई के लिए घंटो बिजली का इंतजार करना पड़ा। लगभग 11 बजे से ही किसान खेत में मोटर लगाकर बिजली आने का इंतजार करते देखे गए। बिजली विभाग में पता करने पर बताया गया की पावर हाउस में मेंटेनेंस का काम कराए जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही।शाम करीब पांच बजे के बाद बिजली की आपूर्ति की गई।