Up- यूपी के v मार्ट मॉल में एक पुलिसकर्मी द्वारा 6 कपड़े पहन कर चोरी से भागने के क्रम में v मार्ट के कर्मचारियों द्वारा पकड़े जाने पर कुटाई की गई।
लखनऊ के V मार्ट में चोरी करने वाले सिपाही की जमकर हुई पिटाई, वर्दी के नीचे छिपाई थी तीन शर्ट pic.twitter.com/Bt4NYTIrAS
— Ashutosh Tiwari (@tiwari_ashu11) February 25, 2021
खबर यूपी (up) से है, जहां एक यूपी पुलिस ने v मार्ट से 6 कपड़े पहन कर भागने के फिराक में था जहां पर v-mart के कर्मचारियों ने पकड़ लिया और पीटा।
हुसैनगंज के वी मार्ट शॉपिंग मॉल में सिपाही आदेश कुमार की करतूत ने खाकी को बदनाम कर दिया
सिपाही ने ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे तीन शर्ट पहनी और भागने की कोशिश करने लगा
हालांकि, बाहर निकलते वक्त गेट पर लगे मेटल डिटेक्टर पर शर्ट के बारकोड से अलार्म बजने के चलते सिपाही को पकड़ लिया गया
तलाशी लेने पर वर्दी के नीचे तीन शर्टें मिलीं तो मॉल के स्टाफ का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने सिपाही की जमकर पिटाई करने के साथ ही वीडियो बना लिया
गुरुवार शाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सिपाही को निलंबित करके जांच के आदेश दिए हैं
इसके अलावा सिपाही को पीटने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं
वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया।
यह घटना 21 फरवरी की बताई जा रही है. गोमतीनगर विस्तार थाना में तैनात सिपाही आदेश कुमार हुसैनगंज स्थित वी मार्ट शॉपिंग मॉल गया था
इनपुट अपना बिहार