Patna-पटना बिहारबोर्ड के मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज दोपहर करीब 3:30 पर जारी किया जाएगा आप बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-
सर्वर-1
आपको बता दें बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज दोपहर 3:30 में रिजल्ट को जारी करेंगे इस बार मैट्रिक 2021 की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक चली थी जिसमें करीब 1684000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे
पिछले साल 80 फ़ीसदी रिजल्ट रहा था और सबसे अधिक 500 में से 481 अंक था हर 1 साल की भांति इस साल भी बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में घोषित किया जा रहा है।
इस बार टॉपर का रिजल्ट जल्द से जल्द वेरिफिकेशन कर लिया गया था और अब एक्सपर्ट की मानें तो इस बार रिजल्ट अच्छा होगा
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 3:30 बजे जारी होगा, विद्यार्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे रिजल्ट.https://t.co/nog4NkKToz#BiharBoardMatriculationResult @IPRD_Bihar @officecmbihar @sanjayjavin @VijayKChy pic.twitter.com/Rqn85rxugt
— Bihar Education Department (@BiharEducation_) April 5, 2021