Hajipur desk-अक्सर लोग पैन कार्ड खो जाने के बाद परेशान हो जाते हैं इसी परेशानी को दूर करने के संबंध में आर्टिकल लिखा गया है। सबसे पहले आपको बता दूं जब भी आपका पैन कार्ड खो जाए तो इसे खोने का कंप्लेन नजदीकी थाने में कर देना चाहिए।
अब दिमाग में चल रहा होगा कि थाने में तो कंप्लेंट कर दी है अब क्या करें तो आपको बता दें इसके बाद इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर कुछ रूल्स को फॉलो कर इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं इसलिए चार्ज भी आपको देने होंगे चलिए अब जानते हैं इसे हम कैसे करेंगे स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है।
यहां समझें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
-
सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/ ) पर लॉग इन करें.
-
यहां पर आपको ‘Instant E PAN’ ऑप्शन पर क्लिक करना है. यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो Show More पर क्लिक करते ही दिखेगा.
-
नया पेज खुलने के बाद यहां ‘New E PAN’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
यहां पर अपना पैन नंबर दर्ज करें. पैन नंबर याद नहीं है, तो आप आधार नंबर का विकल्प है.
-
यहां दिए गए नियम और शर्तों को पढ़ लें और ‘Accept’ पर क्लिक करें.
-
अब आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे डाल के ‘Confirm’ पर क्लिक कर दें.
-
कंफर्म करने के बाद प्रॉसेस होकर आपकी ईमेल आइडी पर आपका पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मैट में आ जाएगा. इस ‘e-Pan’ को आप डाउनलोड लें.