Patna- बिहार सरकार के आदेश पर 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगो को टीका फ्री में देने की बात कि गई थी। लोग इंतजार में थे कि कब से इसका पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी इसी बीच खबर निकल कर आ रही है कि
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को #एक मई से टीका लगवाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। #कोविन पोर्टल और #आरोग्य सेतु एप पर टीका लेने के लिए #पंजीकरण कराना होगा। #बिना पंजीकरण कराए टीका नहीं मिल पाएगा।