Bihar- बिहार पंचायत चुनाव होने वाला है,इसी बीच खबर निकल कर आ रही है,चुनाव में नामांकन के समय लगने वाले पैसे को लेकर,चलिए आप को बताते चले,
इस बार बिहार पंचायत चुनाव में लडऩे वाले उम्मीदवारों के नामांकन शुल्क का निर्धारण चुनाव आयोग ने कर दिया है।मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के लिए एक हजार रुपए पंच व वार्ड सदस्य के लिए 250-250 रुपए शुल्क लगेगा। जबकि जिप सदस्य के लिए दो हजार रुपए नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है।
पंचायत चुनाव होने की खबर से जहां लोगों में उत्साह था वहीं यह कब से होगा इस समय को लेकर पंचायत प्रतिनिधि के में मन तरह तरह के सवाल उठ रहे थे।