Bihar- बिहार में अभी चुनावी माहौल है। पंचायत में प्रत्याशी अपना-अपना किस्मत आजमा ते हैं। पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों का घर घर जाना वोटर से वोट देने की अपील करना, यह चुनाव के दौरान लगातार होता रहता है।
मुद्दे की बात पर आते हैं आपको बता दूं इस बार पंचायत चुनाव में क्या-क्या कागजात लगेंगे जिससे प्रत्याशी अपना नामांकन भर सकेंगे और चुनाव में खड़े हो सकेंगे। लगातार जीत रहे प्रत्याशी या पिछले बार जीते प्रत्याशी को पता होगा कि चुनाव में नामांकन के दौरान किन किन कागजातों की जरूरत होती है लेकिन जो नए प्रत्याशी है और पहली बार चुनाव में अपना किस्मत आजमाने उतरे हैं उन्हें पता नहीं होता कि कौन से कागजात नामांकन के समय लगता है इस कारण से कईयों का नामांकन रद्द कर दिया जाता है चलिए आप को मैं बताता हूं पंचायत चुनाव में कौन से कागजात नामांकन समय लगते हैं।
नामांकन के समय लगने वाली कागजात
1.नाम निर्देशन प्रपत- 6 पूर्ण सेट पूरी तरह भरा हुआ अभ्यर्थी और प्रस्तावक के शपथ पत्र सहित
2. प्रस्तावक 1
3. जाति प्रमाण पत्र
4. आवासीय प्रमाण पत्र
5. आधार कार्ड
6. कोविड 19 टीका करण का प्रमाण पत्र
7.N.R
8. बैंक पासबुक फोटो कॉपी
9. तीन फोटो जोकि धुंधला ना हो साफ हो चश्मा मार्क्स रूमाल आदि बांधकर खींचा हुआ ना हो
10. शपथ पत्र अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का
11. अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का वोटर लिस्ट जहां जिस पेज में नाम हो उसका फोटो स्टेट
12. नामांकन भरने के लिए केवल दो व्यक्ति जा सकते हैं मार्क्स लगाना अनिवार्य है।
इन सभी डाक्यूमेंट्स में से कोई भी डाक्यूमेंट्स ना होने की स्थिति में नामांकन रद्द किया जा सकता है इसका पूरा निर्णय लेने का अधिकार निर्वाचन आयोग के पास सुरक्षित हैं।
Note- कागजात में बदलाव किए जा सकते हैं कृपया कर पूरी कागजात के साथ ही नामांकन के लिए जाएं।।