मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिनांक 17- 2 -2021 से दिनांक 24-2 -2021 तक किया जाएगा इस संबंध में बिहार बोर्ड ने सूचना जारी कर दिया है इस परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 1525 परीक्षा केंद्र का चयन किया गया है ,आपको बता दूं मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कूल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थियों ने अपना परीक्षा फॉर्म भरा है ,जिसमें इस बार छात्र की संख्या हर बार की तरह इस बार भी ज्यादा है इस बार कुल छात्र 8,46,663 और कुल छात्राएं 8,37,803 है।
इंटर परीक्षा के दौरान ठंड को लेकर दिए गए फैसले जिसमें यह कहा गया था। कि छात्र-छात्राएं जूते पहनकर परीक्षा में जा सकते हैं ।मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थी जूता मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं।
प्रेस विज्ञप्ति#BSEB #BiharEducationDept pic.twitter.com/bYo9dCU3iE
— Bihar Education Department (@BiharEducation_) February 16, 2021
परीक्षा हॉल में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामान लेकर प्रवेश वर्जित किया गया है ।
साथ ही यह भी सूचना जारी की गई है कि छात्र-छात्राएं समय सीमा से पूर्व 10 मिनट परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम दिनांक 16-2- 2021 के पूर्वाहन 6:00 बजे से दिनांक 24-2- 2021 के अपराहन 6:00 बजे तक खुला रहेगा साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर आप इस कंट्रोल रूम पर सूचना दे सकते हैं /परीक्षा संचालन के संबंध में किसी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु दिया गया संपर्क नंबर है*
दूरभाष नंबर-6122230009
📠 फैक्स -0612-2222575